टॉपर छात्रों का उड़नखटोला राइड कैंसिल ! अब मिलेगा यह लाभ

छत्तीसगढ़ में कल सीएम साय ने 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम जारी किए, माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 7 मई को 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। 12वीं में टॉप-10 में 19 छात्र, जबकि 10वीं में 85 छात्रों ने टॉप किया है। जिसमें हायर सेंकेंडरी में कांकेर के अखिल सेन ने टॉप किया, उसी तरह कांकेर की इशिका बाला ने 10 वीं बोर्ड में बाजी मारी, बता दे कि कांग्रेस की सरकार में टॉपर्स को हेलीकॉप्टर राइड कराई जाती थी, इस बार राज्य में टॉप करने वाले छात्रों को हेलीकॉप्टर की राइड नहीं कराई जाएगी।
हेलीकॉप्टर राइड कैंसिल
हर साल की तरह इस बार भी टॉप करने वाले छात्र हवाई सैर (हेलीकॉप्टर राइड) की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने साफ कर दिया कि इस बार हेलीकॉप्टर राइड नहीं कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि जरूर दी जाएगी, लेकिन राइड की जगह कोई नया विकल्प तलाशा जा रहा है
हेलीकॉप्टर राइड का टूटा सपना
हेलीकॉप्टर राइड का सपना टूटने से कई टॉपर्स थोड़े निराश जरूर हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि सरकार की नई योजना उनके भविष्य को मजबूत करने वाली होगी। छात्रों और अभिभावकों का मानना है कि राशि या सुविधा ऐसी होनी चाहिए जो आगे की पढ़ाई या कौशल विकास में मददगार हो।
2024 के टॉपर्स को जहां सफलता की खुशी है, वहीं हेलीकॉप्टर राइड न मिलने की हल्की निराशा भी है। हालांकि मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि इस बार प्रोत्साहन राशि के साथ कुछ नया और उपयोगी विकल्प छात्रों को दिया जाएगा, जो उनके भविष्य को और बेहतर बना सकेगा।ट
Chhattisgarh News । जंगल में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, असफल होने पर कर दी हत्या, अधेड़ गिरफ्तार