जगदलपुर में PWD के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की घर में कुर्सी पर मिला लाश

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में PWD के EE (एग्जीक्यूटिव इंजीनियर) डीएस नेताम की मौत हो गई है। उनके जगदलपुर स्थित सरकार आवास में उनकी लाश मिली है। प्रारंभिक तौर पर हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आ रही है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, जगदलपुर के भंगाराम चौक के पास PWD के EE का सरकारी आवास है। बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम तक वे ऑफिस में थे। ऑफिस का काम पूरा कर घर चले गए थे। वहीं रविवार को जब ऑफिस के कुछ कर्मचारियों ने उन्हें फोन किया तो उन्होंने कॉल अटेंड नहीं किया।
इसी तरह सोमवार की सुबह भी उन्हें कॉल किया गया। लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं आया। जिसके बाद कर्मचारी उनके घर पहुंचे। बेल बजाई। अंदर से जब गेट नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ा गया। इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई। जब अंदर गए तो कमरे में कुर्सी में उनकी लाश मिली।
मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि, घर में चेयर पर लाश मिली है। प्रारंभिक तौर पर नेचुरल डेथ लग रही है। परिवार को भी जानकारी दे दी गई है। शव का पोस्टमॉर्टम करने और रिपोर्ट आने के बाद ही चीजें स्पष्ट हो पाएगी। डीएस नेताम कांकेर जिले के रहने वाले थे। पिछले करीब 3-4 सालों से जगदलपुर में पोस्टेड थे। वे यहां सरकारी आवास में अकेले रहते थे। बताया जा रहा है कि 11 महीने बाद उनका रिटायरमेंट था।