सुरक्षाबल बता रहे हे 31 नक्सली मारे गए, सीएम कह रहे है 22, डिप्टी सीएम खबर को बता रहे है झूठ – भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल मंगलवार को बीजापुर जाएंगे । जहां वे 11 नक्सलियों के बरामद शव के संबंध में जानकारी लेंगे। कर्रेगुट्टा में नक्सल ऑपरेशन को लेकर उन्होंने कहा कि, सभी नक्सल ऑपरेशन में हम सरकार के साथ रहे। हमने तभी विरोध किया, जब निर्दोष लोगों को मारा गया था।
उन्होंने आगे कहा कि, कर्रेगुट्टा में 31 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी सुरक्षाबलों ने दी। एक तरफ सीएम साय 22 नक्सलियों के मारे जाने की बात कह रहे हैं। दूसरी तरफ डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने खबर को झूठ बताया। आंकड़ों को लेकर बार बार विरोधाभास की स्थिति बनी है। बीजापुर में 20 नक्सलियों के शव रखे होने की बात कही गई। 11 की पहचान करने और 11 की शिनाख्त नहीं होने की बात कही गई। अगर 20 में 11 की शिनाख्ती हुई तो 9 बचने थे 11 कैसे बचे।
सीएम और डिप्टी सीएम दें इस्तीफा
भूपेश बघेल ने आगे कहा कि, नक्सलियों के आंकड़ों को लेकर अलग जानकारी आ रही है। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों के बताए आंकड़ों में अंतर है। दोनों को अपने पद में बने रहने का अधिकार नहीं है। सरकार इस पूरे मामले में स्पष्टीकरण दे। सरकार का बयान पूरी तरह गैर जिम्मेदाराना है। सीएम और डिप्टी सीएम दोनों को पद से इस्तीफा देना चाहिए।