केंद्र और राज्य सरकारों ने मिलकर बेच दिए छत्तीसगढ़ के पहाड़

जगदलपुर। पीसीसी चीफ दीपक बैज का आरोप है कि दंतेवाड़ा में बैलाडीला की पहाड़ी पर खनन करने केंद्र और राज्य सरकार ने पहाड़ को बेच दिया है। अब जल-जंगल-जमीन को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी। भाजपा की सरकार में जल-जंगल-जमीन को बचाने के लिए बैलाडीला (किरंदुल-बचेली) तक कुल 40 किमी की पद यात्रा निकाली जाएगी।
जगदलपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए दीपक बैज ने कहा कि, हमने इंद्रावती नदी बचाई है। अब भाजपा की सरकार में माइंस और जंगल बचाने की चुनौती है। हम शुरू से कह रहे हैं कि नक्सलवाद सफाई की आड़ में उद्योगपतियों को जमीन बेचने का प्लान है। हमें पहले डाउट था, अब हमारा डाउट भी क्लियर हो गया है। इस पहाड़ को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी लड़ाई लड़ेगी।
बैज ने कहा कि, जिन निजी कंपनियों को केंद्र और राज्य सरकार ने खदान अलॉट की है उसके खिलाफ में अब बड़ा आंदोलन किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी एक बड़ी लड़ाई लड़ने जा रही है। हम खनिज संपदा को किसी निजी उद्योगपतियों को नहीं देने देंगे। जब बैलाडीला का नंदराज पहाड़ बड़े उद्योगपतियों को दे दिया गया था तब भी हमने एक बड़ा आंदोलन किया था।