news36 विशेषछत्तीसगढ़बस्तर संभागबिलासपुर संभागरायगढ़ संभागरायपुर संभागसरगुजा संभाग

Chhattisgarh : सरकारी गाड़ी में ‘मैडम’ करे रंगदारी…फंसे ‘वाहन चालक’

Chhattisgarh : सरकारी गाड़ी में ‘मैडम’ करे रंगदारी…फंसे ‘वाहन चालक’छत्तीसगढ़ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, शायद यह आपके मोबाइल स्क्रीन तक भी पहुंच ही गई होगी,गर नहीं देखी हो तो हमारे स्क्रीन पर चल रही है इसे आप आराम से देख सकते है इस वीडियो में 12वीं वाहिनी रामानुजगंज जिला बलरामपुर में पदस्थ डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी नीली बत्ती वाली सरकारी वाहन के बोनट पर बर्थडे केक काट रहीं थीं. बताया जा रहा है कि वीडियो अंबिकापुर शहर से तकरीबन सात किलोमीटर की दूरी पर बने रिसॉर्ट सरगवा पैलेस परिसर का है नीली बत्ती वाली गाड़ी। बोनट पर बैठकर बर्थडे केक काटती एक महिला। अंबिकापुर इलाके का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जब वायरल हुआ तो बवाल मच गया। एक और वीडियो में इसी नीली बत्ती गाड़ी के दरवाजे खुले हैं। गाड़ी चल भी रही है।
देखे वीडियों

कहा जाता है कि बिना साहस के ‘न्याय’ नहीं किया जा सकता। अंबिकापुर में भी कुछ ऐसा ही हुआ। जहां ओहदों का दबाव, पुलिस की कार्रवाई में नजर आया। वैसे तो देश में कानून, हर किसी के लिए एक है, लेकिन धरातल में ऐसा होता कहां है? एक बार फिर से बड़े-बड़े पदों का दबाव और वैभव की चमक में पुलिसिया सिस्टम कटघरे में घिर गया। एक आम नागरिक गर ऐसा करे तो उस पर कार्रवाई जायज ठहरा दी जाती है तो फिर इस मामलें में आखिर पुलिस क्या संदेश देना चाहती है

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसिया सिस्टम ही घिर गया। आम जनता के सामने कानून की बात करने वाला पुलिस विभाग अब क्या करेगा सबसे बड़ा सवाल यही था,क्योंकि छत्तीसगढ़ में ऐसे कई केस देखे गए कि गर कोई सड़क किनारे बाईक या कार पर केक काटता दिखा पुलिस ने उनपर तुरंत कार्रवाई की… लेकिन इस मामले में दबाव के बाद पुलिस ने जो कार्रवाई की। उसने पुलिस की नीयत को फिर से कटघरे में खड़ा कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद जब पुलिस की किरकिरी हुई तो खानापूर्ति के लिए केस तो दर्ज किया गया लेकिन इस FIR में रंगबाजी करती DSP की पत्नी का नाम नहीं है, और बली का बकरा बनाया दिया गया गाड़ी के ड्राइवर को और उस पर भी अज्ञात के तौर पर।

इक्वल जस्टिस सिस्टम में भारत के एक-एक नागरिक के लिए कानून बराबर है, लेकिन क्यों बड़े बड़े अधिकारियों को इन्हीं कानूनी कार्रवाई में छूट मिल जाती है। क्या इस वीडियो में DSP की पत्नी की जगह कोई और होता, क्या तब भी क्या पुलिस की कार्रवाई और FIR दर्ज करने का तरीका यही होता? इसका जवाब शायद इस देश का हर व्यक्ति समझता है। वायरल वीडियो में फरहीन एक नीली बत्ती और पुलिस लोगो वाली सरकारी गाड़ी के बोनट पर बैठी हैं व जन्मदिन का केक काटती नजर आ रही हैं. वीडियो में कई अन्य लोगों को भी जन्मदिन के जश्न में भाग लेते हुए देखा जा सकता है. साथ ही सभी लोग कार का गेट खोलकर जन्मदिन मनाने के बाद स्टंट भी कर रहे हैं. वीडियों में साफ साफ नजर आने के बाद पुलिस कह रही है कि मामले की जांच की जाएगी. सरगुजा के आईजी कह रहे है मामले की विभागीय जांच की जाऐगी, उसके बाद ही कुछ एक्शन लिया जाएगा.पुलिस जांच करते रहेगी और आप एक्शन का इंतजार करते रहिए

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button