बिलासपुर संभाग
वंदे भारत ट्रेन में खाना सप्लाई करने वाले कंपनी के वे़ंडर को बाथरूम में छिप कर बीड़ी पीना मंहगा पड़ गया, देना पड़ा जुर्माना

बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत में बाथरूम के अंदर बीड़ी पीना खाना सप्लाई करने वाले वेंडर को भारी पड़ गया , वेंडर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए टीटीई ने 1700 रूपए का जुर्माना लगाया है. अब कंपनी के खिलाफ भी IRCTC कार्रवाई की तैयारी कर रही है.घटना मंगलवार को दुर्ग और बिलासपुर के बीच का बताया जा रहा है, बता दे कि स्वच्छता और तेज रफ्तार के कारण वंदे भारत ट्रेन पिछले कुछ दिनो से देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है
𝗙𝗮𝘁𝗮𝗳𝗮𝘁 𝗡𝗲𝘄𝘀 ।। छत्तीसगढ़ के दिनभर के हर छोटे बड़े खबर ।। खबर हकन के ।। 10 जनवरी 2023