Chhattisgarh : विद्यार्थियों के लिए जानलेवा बनी रेलवे साइडिंग को पुनः शुरू करने के प्रयास से ग्रामीण नाराज

Chhattisgarh : मोहम्मद उस्मान सैफी । सिलयारी । उन्नीस साल तक अवैध रूप से चली सिलयारी रेलवे की गुड्स साइडिंग ग्रामीणों स्कूली बच्चों को जानलेवा होने के बाद जनांदोलन ओर पर्यावरण संरक्षण मंडल के आदेश के बाद से बंद है लेकिन उसे पुनः शुरू कराने के प्रयास हो रहे हैं तो ग्रामीण भी चालू न होने देने लामबंद हैं वहीं इस मामले में सरपंच उप सरपंच का मन बार बार बदल रहा है।
जानकारी के मुताबिक सिलयारी में रेलवे ने साल 2006 में साइडिंग शुरू की थी गुड्स साइडिंग के नाम से यह साइडिंग शासकीय स्कूल शासकीय अस्पताल रेलवे फाटक के नजदीक थी इस कारण यह साइडिंग जब एक कोयला कारोबारी ने ली तब भी ग्रामीणों ओर स्कूली बच्चों की जान को खतरा बनी रही उसके बाद एक प्राइवेट खाद वालों ने इस साइडिंग को लिया तब भी यह ग्रामीणों ओर विद्यार्थियों को जानलेवा होने लगी परिणामस्वरूप ग्रामीण ओर स्कूली बच्चों ने इसे बंद कराने जनांदोलन किया तो वहीं इसकी शिकायत एनजीटी से की गई सामाजिक कार्यकर्ता लालचंद अग्रवाल ने शुरू से उसका जमकर विरोध किया और अंततः मई माह में एनजीटी ओर पर्यावरण संरक्षण मंडल ने इसे अवैध करार देते हुए तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश दिए हालांकि आदेश के बाद भी उक्त साइडिंग जब चालू रही तो पुनः इसकी शिकायत की गई तब कहीं जाकर यह साइडिंग बंद हुई।
अब सिलयारी रेलवे स्टेशन की इसी गुड्स साइडिंग को पुनः चालू कराने की खबर से ग्रामीण विरोध में लामबंद होते जा रहे हैं और किसी भी हाल में उक्त साइडिंग को चालू नहीं होने देना चाहते
जिला पंचायत सभापति भी विरोध में
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सरोज चंद्रवंशी भी इस साइडिंग के खिलाफ हैं और उन्होंने इसके खिलाफ 3 जून को सिलयारी कुरूद मलोद सहित कुछ सरपंचों के साथ पर्यावरण संरक्षण बोर्ड में ज्ञापन देकर साइडिंग को बंद रखने की मांग की लेकिन 3,जून को उनके साथ ज्ञापन सौंपने वाली सिलयारी कुरूद की सरपंच ओर उपसरपंच ने गुपचुप तरीके से 6जून को अनापत्ति जारी कर दिया यह खबर जैसे ही जिला पंचायत सभापति ओर ग्रामीणों को मालूम हुई तो उन्होंने ग्राम पंचायत में बैठक कर सरपंच उपसरपंच से पूंछा कि किस आधार पर आपने अनापत्ति दी तब सरपंच उप सरपंच ने अनापत्ति को निरस्त कर दिया लेकिन मामला तब भी ठंडा नहीं हुआ ओर साइडिंग को चालू करने के प्रयास जारी हैं।
किसी कीमत पर चालू नहीं होने देंगे साइडिंग
एनजीटी ओर पर्यावरण संरक्षण मंडल की बिना अनुमति के रेलवे द्वारा 19साल तक अवैध रूप से चलाई गई सिलयारी में रेलवे की गुड्स साइडिंग को कुछ लोगों के चालू कराने का प्रयास जारी हैं इस मामले में जिला पंचायत सभापति श्रीमति सरोज चंद्रवंशी ने दो टूक कहा है कि किसी भी कीमत पर साइडिंग चालू नहीं होने देंगे क्योंकि ग्रामीणों स्कूली बच्चों की जान माल से बढ़कर कोई साइडिंग नहीं
गर्लफ्रेंड को गिफ्ट, फैक्ट्री , लाखों की हवाई यात्रा, करोड़ो की प्रापर्टी, चार्जशीट में हुए खुलासे..