छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

PTJNMC के प्रोफेसर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप, कम्युनिटी डिपार्टमेंट की छात्रा ने थाने में कराई FIR

पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज में कम्युनिटी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. आशीष सिन्हा पर उनके ही डिपार्टमेंट की स्टूडेंट ने सेक्सुअल हैरासमेंट का केस किया है। छात्रा ने प्रोफेसर डॉ सिन्हा पर छेड़छाड़ और मानसिक प्रताड़ना का भी आरोप लगाया है।

मौदहापारा थाने की पुलिस ने डॉ. सिन्हा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 और 75(2)(3) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी डॉ आशीष सिन्हा चेक रिपब्लिक जाने की तैयारी में है। उनकी टिकट भी हो चुकी है। उन्हें वहां एक कॉन्फ्रेंस में शामिल होना है।

छात्रा के मुताबिक डॉ सिन्हा उन्हें अपने केबिन में बुलाकर बैड टच करते थे। इसके अलावा शिकायत करने पर इंटरनल एग्जाम में फेल करने जैसी धमकी भी दी है। ये हैरासमेंट सिर्फ फिजिकली नहीं था। डिजिटली भी डॉ सिन्हा अपनी स्टूडेंट को अलग-अलग तरह के ऑफर दिया करते थे। ये हैरासमेंट पिछले एक साल से चल रहा था।

क्या हैं आरोप? पीड़िता की आपबीती
छात्रा ने पुलिस को बताया कि डॉ. आशीष सिन्हा शुरू से ही उनके प्रति गलत नीयत रखते थे। वे अश्लील टिप्पणियां, घूरना, और शारीरिक छेड़छाड़ करते थे। 13 जुलाई 2024 को, फिजियोलॉजी विभाग में अश्लील फोटो दिखाने और हाथ खींचकर पास बैठाने की कोशिश की गई।

26 सितंबर 2024 को एक कैंसर सम्मेलन के दौरान, छोटे कपड़ों में फोटो भेजने की मांग की गई। 2 और 10 जनवरी 2025 को, विभागीय आयोजनों के दौरान शारीरिक छेड़छाड़ की गई। छात्रा ने कहा कि शिकायत करने पर डॉ. सिन्हा ने करियर बर्बाद करने की धमकी दी और परीक्षा में फेल करने की बात कही।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसने व्हाट्सएप चैट, कॉल रिकॉर्डिंग और अन्य डिजिटल सबूत पुलिस को दिए हैं। पहले सहपाठियों, फैकल्टी, डीन, और यहां तक कि डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन (DME) तक भी शिकायत पहुंचाई गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

7 मार्च 2025 को कॉलेज की आंतरिक शिकायत समिति (ICC) ने जांच के बाद डॉ. सिन्हा को दोषी ठहराया और उन्हें HOD पद से हटाया गया। बावजूद इसके, आरोपी कॉलेज में आकर पीड़िता को धमकाते रहे। 20 जून 2025 को दोबारा शिकायत की गई, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने चुप्पी साधे रखी।

अब FIR दर्ज, लेकिन गिरफ्तारी नहीं
छात्रा ने आखिरकार 4 जुलाई 2025 को मौदहापारा थाने में लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। लेकिन अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, मिली जानकारी के अनुसार डॉ. आशीष सिन्हा विदेश जाने की तैयारी में हैं और उनका टिकट भी हो चुका है।

गर्लफ्रेंड को गिफ्ट, फैक्ट्री , लाखों की हवाई यात्रा, करोड़ो की प्रापर्टी, चार्जशीट में हुए खुलासे

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button