छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
भिलाई स्टील प्लांट में फिर गिरी गैलरी, टला बड़ा हादसा

भिलाई इस्पात संयंत्र में सोमवार दोपहर कोल हैंडलिंग प्लांट की गैलरी नंबर-38 अचानक गिर गई। यह गैलरी कोल टावर नंबर-3 से जुड़ी हुई थी, जिसके माध्यम से बैटरियों तक कोयले की आपूर्ति होती है। गैलरी के ढह जाने से कोयला आपूर्ति प्रक्रिया पर असर पड़ा है, हालांकि संयंत्र प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा है।
हादसे में नहीं हुई कोई जनहानी
इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन संयंत्र को तकनीकी और आर्थिक रूप से भारी क्षति उठानी पड़ी है। कोल सप्लाई में व्यवधान आने से उत्पादन प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। गौरतलब है कि भिलाई इस्पात संयंत्र में गैलरी गिरने की यह कोई पहली घटना नहीं है।