छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

बलौदाबाजार के कसडोल में देर रात फिर मचा बवाल, पुलिस पर पथराव,गाड़ियों के टूटे शीशे

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में दो युवकों ने पुरानी रंजिश में दो दोस्तों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे एक की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है। आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर गांव वालों ने पथराव कर दिया, जिससे पुलिस के वाहनों के शीशे टूट गए। मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार एक अगस्त 2025 की शाम करीब 5 बजे नानू उर्फ त्रिलोक चंद कौशिक और मेमचंद कौशिक मड़कड़ा गांव से गुजर रहे थे, तभी आरोपी लकी और अजय ने दोनों दोस्त को देख लिया। इस दौरान दोनों आरोपियों ने नानू और मेमचंद को मारने की साजिश रची। शाम को लकी और अजय ने नानू और मेमचंद को घेर लिया। इस दौरान ​​​​​​लकी और अजय ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे दोनों दोस्तों के सिर पर गंभीर चोटें आई। युवक खून से लहूलुहान होकर सड़क पर ही गिर गए। नानू के सिर पर ज्यादा चोट थी। इस दौरान राहगीरों और आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान नानू ने दम तोड़ दिया, जबकि मेमचंद को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में रायपुर रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस के दो गाड़ियों के टूटे शीशे
पुलिस के मुताबिक नानू की मौत के बाद रात में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मड़कड़ा गांव पहुंचे। इस दौरान आरोपी के गांव के लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिससे 2 गाड़ियों के शीशे टूट गए। भड़के ग्रामीणों ने पुलिस को 3-4 घंटे तक गांव में घेरकर रखा। साथ ही जमकर बवाल किया।

इस दौरान गांव में तनाव की स्थिति को देखकर ASP अभिषेक सिंह बल के साथ मौके पर पहुंचे। करीब 40-50 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा घेरे के बीच दोनों आरोपियों को घंटों मशक्कत के बाद हिरासत में लिया गया, लेकिन आरोपियों को ले जाते वक्त पुलिस की गाड़ी को भी ग्रामीणों ने रोकने की कोशिश की। गांववालों ने पुलिस को बताया कि नानू उर्फ त्रिलोक चंद कौशिक और मेमचंद कौशिक ने दोनों युवकों से मारपीट की थी। इसकी शिकायत थाने में की गई थी, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई। इसे लेकर ग्रामीणों ने पथराव किया। मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार लकी और अजय ने पुरानी रंजिश की वजह से वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों से पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। आगे की जांच की जा रही है।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button