छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

महापौर एजाज ढेबर ने बदला अपना वार्ड, अब यहां से आजमाऐंगे किस्मत

रायपुर के वर्तमान महापौर एजाज ढेबर अब भगवती चरण शुक्ल वार्ड से चुनाव लड़ेंगे। भगवतीचरण शुक्ल वार्ड से सिंगल नाम पीसीसी को भेजा गया है। अब तक यहां से प्रमोद दुबे चुनाव लड़ रहे थे। वहीं ढेबर धर्मपत्नी अंजुमन ढेबर का नाम बैजनाथपारा में पैनल में फंस गया है।

प्रदेश चुनाव समिति की बैठक
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को कांग्रेस की बड़ी बैठक है। कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट कल सुबह 8.45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। उनकी मौजूदगी में 11.30 बजे प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी। बैठक के बाद शाम 6 बजे वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

ढेबर पं. भगवतीचरण शुक्ल वार्ड से पार्षद का चुनाव लड़ेंगे
निवृत्तमान मेयर एजाज ढेबर पं. भगवतीचरण शुक्ल वार्ड से पार्षद का चुनाव लड़ेंगे। जिला चयन समिति ने एजाज ढेबर का सिंगल नाम भेजा है। अब प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में नाम पर मुहर लगेगी। वहीं एजाज की पत्नी अंजुमन ढेबर का नाम पैनल में फंसा है। अंजुमन ढेबर बैजनाथपारा वार्ड से टिकट की दावेदारी कर रही हैं।

कांग्रेस में फूटा लेटर बम
निकाय चुनाव के प्रत्याशी चयन के बीच कांग्रेस में लेटर बम फूट गया है। जिस पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने दो नेताओं के खिलाफ शिकायत की गई है। सदर बाजार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नवीन चंद्राकर ने चिट्ठी लिखकर मामले में PCC चीफ दीपक बैज से शिकायत की है। शिकायत में मनोज कंदोई और सतीश जैन का नाम शामिल है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नवीन चंद्राकर ने दोनों नेताओं पर 2019 के चुनाव में भीतरघात का आरोप लगाया है। लेटर में चंद्राकर ने दोनों को छोड़कर किसी अन्य को टिकट देने की मांग की है। मनोज कंदोई 2009 से 2014 तक MIC सदस्य रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हैं।

आम आदमी पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की सूची
भाजपा और कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी इस बार के चुनाव में दमखम दिखाएगी। आम आदमी पार्टी ने 8 वार्डों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान भी कर दिया है। तात्यापारा वार्ड से लक्ष्मी शर्मा प्रत्याशी होंगी। वहीं भक्त माता कर्मा वार्ड से अनीता गुरूदत्त कुर्रे को टिकट दिया गया है। इसके अलावा रवि शंकर शुक्ला वार्ड से इमरान खान पार्षद प्रत्याशी होंगे।

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button