Chhattisgarh : आदिवासी छात्राओं पर गुरुजी रखता था गलत नज़र, हुआ गिरफ्तार

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के पेंड्रा मरवाही विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंशीताल में पदस्थ शिक्षक विजय राय पर आदिवासी समुदाय की नाबालिग छात्राओं से बेड टच और छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है जिसके बाद परिजनों ने मरवाही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पढ़ाई के दौरान शिक्षक करता था बैडटच
छात्राओं ने बताया कि, शिक्षक के द्वारा उन्हें स्कूल में पढ़ाई के दौरान बैडटच किया जाता था। जिसकी शिकायत छात्राओं ने क्लास टीचर और हॉस्टल अधीक्षिका को की थी। लेकिन शिकायत मिलने के बावजूद इन्होंने उच्च अधिकारियों को नहीं दी। जिसके बाद छात्राओं ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की। कई छात्राओं ने शिक्षक पर यौन दुर्व्यवहार की शिकायत की है।
आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
मरवाही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक विजय राय को गिरफ्तार कर लिया है। मरवाही पुलिस ने दर्ज की गई FIR में शिक्षक पर भारतीय न्याय संहिता 2023 (BNS) 74, पोक्सो एक्ट 2012 की धारा 9(c) और अनुसूचित जाति जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 10 के तहत गंभीर आपराधिक प्रकरण कायम किया है।