छत्तीसगढ़ के दुर्ग में टूटा खान सर का रिकॉर्ड, बीजेपी विधायक ने किया दावा

छत्तीसगढ़ के वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने मंगलवार को दावा किया कि उन्होने खान सर का रिकार्ड तोड़ दिया है. दरअसल बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने रक्षाबंधन से पहले राखी का त्योहार मनाने का फैसला किया. 5 अगस्त को लोकांगन परिसर में भव्य राखी महोत्सव का आयोजन किया गया. इस आयोजन में शामिल होने के लिए हजारों हजार की संख्या में बहनें पहुंचीं. बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने बहनों से दोनों हाथों में राखी बंधवाई.
MLA रिकेश सेन राखी बांधने आई बहनों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि घंटों तक राखी बांधने की लाइन लगी रही.विधायक ने कहा कि वो उनके सुख और दुख के भागीदार हैं. घंटों तक चले राखी बांधने के कार्यक्रम में महिलाओं की भारी भीड़ रही. विधायक के दोनों हाथों राखियों से पूरी तरह ढक गए.

खान सर का रिकार्ड तोड़ने का दावा
वैशाली नगर से बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने कहा कि आज खान सर का रिकॉर्ड टूट गया. उन्होने 7 हजार का रिकॉर्ड बनाया था यहां 20 हजार बहनों ने रजिस्ट्रेशन कराया. 7 हजार बहनें यहां पहुंचीं. जरुरतमंद बहनों को हमने उपहार स्वरुप किसी को 10 हजार किसी को 5 हजार का चेक दिया है, आज उत्सव जैसा माहौल है. बहनों का प्यार देखकर मन खुशी से गदगद है. महिलाओं ने कहा कि एक विधायक का काम सिर्फ नाली और सड़क ठीक कराने का नहीं है. सामाजिक सौहार्द भी बनाए रखना उसकी जिम्मेदारी है.
उपहार में 10-10 हजार रुपए के चेक
कार्यक्रम में आई कई महिलाओं को 10-10 हजार रुपए के चेक राखी उपहार के रूप में दिए गए, वहीं कई महिलाओं को प्रतीकात्मक रूप से 2000-3000 रुपए के चेक मिले. विधायक ने कहा कि हर महिला को कुछ न कुछ गिफ्ट अवश्य दिया जाएगा, खाली हाथ भाई किसी को नहीं भेजेगा.