Chhattisgarh : हिंदू संतों को लेकर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी, शिक्षक गिरफ्तार

Chhattisgarh : दुर्ग जिले में हिंदू संतों और सनातन धर्म को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है. यह विवाद तब उत्पन्न हुआ, जब मोहन नगर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान में शिक्षक के रूप में कार्यरत लक्ष्मीकांत निषाद ने 27 जुलाई 2025 को फेसबुक पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उसने हिंदू धर्म, संतों और ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र व आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था.
बता दें कि इस पोस्ट में विशेष रूप से सनातन धर्म, संपूर्ण सनातनी समाज, ब्राह्मण समुदाय के साथ-साथ देशभर में प्रसिद्ध संत-कथावाचक जैसे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, प्रदीप मिश्रा और श्रीरामभद्राचार्य के लिए अपमानजनक टिप्पणियां की गई थी. इससे हिंदू समाज में आक्रोश फैल गया और धार्मिक भावनाएं बुरी तरह आहत हुई. बजरंग दल ने इस पोस्ट को समाज को तोड़ने वाला बताते हुए इसकी तीखी निंदा की. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मोहन नगर थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.