छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
Chhattisgarh : राखी के दिन पब में एक पे एक पैग फ्री का ऑफर, बवाल मचने पर होटल प्रबंधन ने मांगी माफी

Chhattisgarh : रक्षाबंधन के पावन पर्व के दिन राजधानी रायपुर में एक कल्ब में एक के साथ एक दारु का पैग फ्री के ऑफर के बाद बवाल मच गया, दरअसल पूरा मामला नवा रायपुर के आईपी क्लब का है। जहां रक्षाबंधन पर शराब के एक पैक पर एक मुफ्त के ऑफर दिया गया। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एक पोस्टर भी जारी किया गया। जिसमें Buy 1 Get 1 Free लिखा गया।
बवाल मचने पर क्लब ने मांगी माफी
Buy 1 Get 1 Free ऑफर की जानकारी मिलते ही बजरंग दल ने विरोध किया और कहा कि ऐसे पवित्र त्योहार पर शराब का प्रमोशन करना संस्कृति का अपमान है। विरोध के बाद क्लब प्रबंधन ने तुरंत माफी मांगते हुए ऑफर कैंसिल कर दिया।
देखे माफीनामा
