छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागरायपुर संभागसरगुजा संभाग

यात्रियों का टोटा, अंबिकापुर-बिलासपुर-रायपुर की उड़ानें पूरी तरह बंद

छत्तीसगढ़ में फ्लाई बिग कंपनी ने अंबिकापुर, बिलासपुर और रायपुर के बीच संचालित 19 सीटर विमानों की उड़ानें पूरी तरह से बंद कर दी हैं। इसका प्रमुख कारण यात्रियों की कमी और संचालन में हो रहा लगातार घाटा बताया जा रहा है।

उम्मीद पे नहीं बैठा खरा
राज्य सरकार और फ्लाई बिग ने क्षेत्रीय संपर्क योजना (UDAN) के तहत इन शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए बड़े प्रयास किए थे। इसका उद्देश्य स्थानीय लोगों को हवाई देकर स्थानीय स्तर पर विकास को रफतार देना था। इसके बावजूद व्यवसायियों और लोगों ने वैसा उत्साह नहीं दिखाया, जितना उम्मीद की जा रही थी। इसके कारण हवाई सेवा घाटे में चलने लगी। लिहाजा, फ्लाई बिग ने आर्थिक दबाव के चलते इन सेवाओं को बंद करने का फैसला किया।

इस कारण किया गया बंद
फ्लाई बिग की 19 सीटर विमान सेवा को शुरू में उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन समय के साथ बुकिंग में कमी और संचालन लागत में वृद्धि ने इसे घाटे का सौदा बना दिया। कंपनी ने फिलहाल सेवाओं को फिर से शुरू करने की कोई तारीख या योजना साझा नहीं की है।

जगदलपुर-रायपुर रूट भी पहले हो चुका है प्रभावित
यह पहला मौका नहीं है जब छत्तीसगढ़ में हवाई सेवाएं बंद हुई हैं। इससे पहले जगदलपुर-रायपुर मार्ग पर भी दो एयरलाइनों ने यात्री भार की कमी के कारण अपनी उड़ानें बंद कर दी थीं। कम बुकिंग और उच्च संचालन लागत ने कंपनियों को यह कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर किया।

UDAN योजना की चुनौतियां उजागर
केंद्र और राज्य सरकार की UDAN योजना का मकसद छोटे शहरों को हवाई नेटवर्क से जोड़ना था। अंबिकापुर जैसे क्षेत्रों में हवाई सेवा शुरू होने से स्थानीय लोग उत्साहित थे, लेकिन कम यात्री संख्या और महंगे संचालन लागत ने इस योजना को असफलता की ओर धकेल दिया। अब स्थानीय लोग एक बार फिर सड़क और रेल मार्गों पर निर्भर होंगे, जो समय और सुविधा के लिहाज से सीमित हैं।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button