छत्तीसगढ़रायगढ़ संभाग
जाति और आय प्रमाण पत्र बनाने अतरिक्त पैसे की वसूली, NSUI ने की तहसीलदार से शिकायत
सारंगढ़ जिले के सरिया तहसील में संचालित लोकसेवा केंद्र के ऑपरेटर के द्वारा छात्रों से जाति-निवास और आय प्रमाण पत्र बनाने के एवज में शासन से निर्धारित शुल्क के अलावा अतरिक्त पैसे की मांग किया जाता है नही देने पर नही बनाता है। छात्रों से आय और जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए सरिया तहसील में संचालित लोकसेवा केंद्र के ऑपरेटर सुरेंद्र मिरी के द्वारा छात्रों से अतरिक्त शुल्क लिया जाता है जबकि निर्धारित शुल्क कम है साथ ही छात्रों से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है जिसे लेकर NSUI ने तहसीलदार से लिखित शिकायत की और ऑपरेटर पर जल्द कार्यवाही करने की मांग की है।