छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

रायपुर के युवकों की निर्मम हत्या के बाद कातिलो ने पुलिस वाहन में बैठकर बेशर्मी से विक्ट्री पोज देते हुए खिंचवाई फोटो

धमतरी. रायपुर के युवकों की निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों ने पुलिस वाहन में बैठकर बेशर्मी से विक्ट्री पोज देते हुए फोटो खिंचवाई. वारदात के बाद आरोपियों के माथे में शिकन तक नहीं हैं. इधर पुलिस ने घटनास्थल से खूनी वारदात में इस्तेमाल खंजर भी बरामद कर लिया है. मामले में 2 नाबालिग समेत 8 आरोपी गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं ढाबे में मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जो घटना से जुड़ा बताया जा रहा है.

धमतरी के भोयना में अन्नपूर्ण ढाबा के सामने पूरी वारदात हुई है. जहां मथुराडीह मोड़ स्थित अन्नपूर्णा ढाबा पर खाना खाने के बाद पैसे मांगे जाने से आरोपी आक्रोशित हो गए. ढाबे में रखी कुर्सियों में तोड़तोड़ शुरू कर दी. इस बीच ही वहां रायपुर कुछ दोस्त खाना खाने पहुंचे. बताया जा रहा है कि उनके गाड़ी से उतरते ही आरोपियों ने उनसे विवाद शुरू कर दिया. सूत्र बताते हैं कि आरोपियों में से एक ने युवाओं से बीड़ी की मांग की थी. यहीं से विवाद की शुरुआत हुई. आरोपी भीड़ पर टूट पड़े. चाकू से युवाओं पर हमला कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक-दो आरोपियों को तत्काल हिरासत में ले लिया था. बाक़ी आरोपी फरार हो गए थे. रातभर चली छानबीन के बाद सुबह होते-होते सभी आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है. इस हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया गया है.

हमलावरों ने पहले एक दोस्त को 100 मीटर तक दौड़ाते हुए ले गए और उसके सीने पर चाकू से वार किया। सभी बदमाश नशे में थे और ढाबे में गाली गलौज कर रहे थे। जो भी आता उसे मार रहे थे। वारदात के बाद 6 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इस दौरान वाहन में बैठे आरोपियों ने विक्ट्री साइन दिखाकर सेल्फी भी ली।

घर का इकलौता बेटा था आलोक
मारे गए युवक रायपुर के संतोषी नगर और सेजबहार क्षेत्र के रहने वाले थे। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक सूरज तांडी और नितिन तांडी मौसेरे भाई थे। वहीं आलोक ठाकुर अपने घर का इकलौता बेटा था। 2015-16 में पिता का एक्सीडेंट में पैर कट गया, उन्होंने सदमे सुसाइड कर लिया था।

रायपुर में तीनों दोस्तों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।
इसके बाद से आलोक ही घर संभाल रहा था। परिवार वालों का आरोप है कि वारदात में 30 लोग शामिल थे। जो पकड़े गए हैं, वो मुख्य आरोपी नहीं है। 1 किलोमीटर दौड़ाकर मारे हैं।

रायपुर से धमतरी घूमने गए थे 5 दोस्त
हमलावरों ने तीनों युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। एक युवक को तो हमलावर मृतकों की पहचान सूरज तांडी और नितिन तांडी (दोनों संतोषी नगर निवासी) और आलोक ठाकुर (सेजबहार निवासी) के रूप में हुई है। तीनों दोस्त रायपुर के अलग-अलग इलाकों में रहते थे और घूमने के लिए धमतरी आए थे। आलोक पेटी ठेकेदार का काम करता था, जबकि सूरज और नितिन ड्राइवरी करते थे। जिस ढाबे में वारदात हुई वो सिहावा रोड पर स्थित है।

ढाबे में आने वालों से बहस कर रहे थे बदमाश
पुलिस जांच में सामने आया कि हमलावरों ने ढाबे में 300 रुपए का खाना खाया था, लेकिन बिल का भुगतान नहीं किया। बदमाश ढाबे में आने वालों से गाली-गलौच कर विवाद कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक, रात में सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी जान चली गई थी। सभी 6 से ज्यादा हमलावरों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button