रायपुर में व्यापारी से 15 लाख की लूट की कहानी निकली झूठी, इसलिए रचि साजिश

राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र में बोरवेल पार्ट्स कारोबारी के साथ 15 लाख रुपये की लूट की कहानी झूठी निकली.पुलिस ने बताया कि व्यापारी चिराग जैन लगातार अपने बयान बदल रहा था. इससे पुलिस को शक हुआ कि उसने झूठी कहानी गढ़कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
व्यापारी को MCX में हुआ भारी नुकसान
पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो चिराग जैन ने बताया कि उसे MCX में भारी नुकसान हुआ था और बड़ी रकम की देनदारी के लेकर वह परेशान था. इसलिए उसने यह झूठी कहानी रची और पुलिस में फर्जी मामला दर्ज कराया. अब सच सामने आने के बाद पुलिस फर्जी मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थी चिराग के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी.

बता दें, बोरवेल पार्ट्स कारोबारी चिराग जैन सेक्टर-5 देवेंद्र नगर स्थित श्री. इंटरप्राइजेज के संचालक हैं. बीते दिन 11 अगस्त को उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात बाइक सवारों ने उसे रोक कर 15 लाख रुपए समेत सोने की चैन व अंगूठियां लूट लिया. शिकायत पर क्राइम ब्रांच और पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए 6 अलग-अलग टीमें गठित कर शहरभर में तत्काल नाकेबंदी कर संदेहियों की जांच-पड़ताल की. यहां तक कि पुलिस ने 700 CCTV कैमरे तक खंगाल डाले. इस दौरान पुलिस ने 3 संदेहियों के खिलाफ लूट की धाराओं में FIR दर्ज भी कर दिया था. लेकिन प्रार्थी (चिराग जैन) के लगातार बदलते बयानों से पुलिस के शक की सुई उलटी घुम गई.