Uncategorized
छत्तीसगढ़ कांग्रेस को झटका, अब इस नेता जी ने पार्टी को कहा ‘Bye…Bye…:

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा। खैरागढ़ के राजपरिवार के सदस्य और पार्टी के प्रदेश सचिव भवानी बहादुर सिंह ने अपने जन्मदिन के दिन पार्टी को अलविदा कह दिया है।
इस्तीफें में निजी कारणों का जिक्र
प्रदेश अध्यक्ष को संबोधित अपने इस्तीफे में भवानी बहादुर सिंह ने कारण निजी बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि, पार्टी में पूछपरख नहीं होने से वे व्यथित थे। प्रदेश सचिव के इस्तीफे की राजनैतिक गलियारे में चर्चा होगी। क्योंकि, इनके पिता शिवेंद्र बहादुर सिंह राजनांदगाव के पूर्व सांसद थे और पूर्व पीएम राजीव गाँधी के करीबी थे। इनकी माता गीता देवी सिंह जोगी सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री और कई बार विधायक रहीं।
देखे इस्तीफें में क्या लिखा
