छत्तीसगढ़रायगढ़ संभाग
दोस्तों के संग केलो डैम घूमने गए युवक की पानी में डूब कर मौत

रायगढ़ के केलो डैम में डूबने से सब इंजीनियर के बेटे की मौत हो गई। सुशांत प्रधान (24) की लाश बरामद कर ली गई है। सुशांत अपने दोस्तों अविनाश सारथी और पुलेंद्र सिंह के साथ कार से केलो डैम घूमने गया था।
पुलेंद्र और अविनाश कार में ही बैठे थे और सुशांत डैम के पानी में उतर गया। काफी देर तक वापस नहीं आने पर दोस्तों ने उसकी खोजबीन की लेकिन सुशांत का कहीं पता नहीं चला।
सोमवार को पुलिस ने लाश बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है ज्यादा पानी होने के कारण सुशांत बाहर नहीं आ पाया।