छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
साय कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

रायपुर। सीएम साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज याने मंगलवार को होगी। यह बैठक सीएम विष्णुदेव नवा रायपुर स्थित महानदी भवन मंत्रालय में 11 बजे होगी। इसके बाद 2 बजे सभी जिलों के कलेक्टरों के साथ बैठक करेंगे।
बता दे कि, सीएम विष्णुदेव साय विदेश दौरे पर जा रहे हैं और इससे पहले कैबिनेट की ये बैठक होगी। साय कैबिनेट की 34 वीं बैठक आज महानदी भवन मंत्रालय में सुबह 11 बजे से होगी। इस बैठक में कृषि, उद्योग, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी।