सरकार को 14 मंत्री बनाने की कब मिली अनुमति ?…करें सार्वजनिक : भूपेश बघेल

साय केबिनट विस्तार के बाद राज्य के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने 14 मंत्रियों की नियुक्ति को अवैधानिक बताया है। साथ ही भाजपा पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अवसर नहीं देने का भी आरोप लगाया है। भूपेश बघेल ने कहा- केंद्र सरकार से अब अनुमति ली गई है यह सार्वजानिक होना चाहिए। अगर अनुमति नहीं मिली होगी तो मंत्रियों की नियुक्ति अवैधानिक है।
बघेल ने आगे कहा- हमारी सरकार में भी 14 मंत्रियों की अनुमति मांगी गई थी, विधानसभा से शासकीय संकल्प भी पारित किया गया था। लेकिन केंद्र सरकार ने अनुमति नहीं दी थी अब अनुमति दे दी। हम तो 15 नहीं 20% मंत्री बनाने का प्रस्ताव रखे थे। सवाल यह है कि अनुमति कब ली गई यह बताया जाए। आगे उन्होंने कहा- मंत्रिमंडल विस्तार में वरिष्ठ विधायकों को अवसर नहीं दिया गया है। थोड़ा भी आत्मसम्मान हो तो सारे नेता आगे बढ़ें, पार्टी के भीतर और पार्टी के बाहर लड़ाई लड़ें। आगे उन्होंने कहा- आत्मसम्मान से बड़ी कोई चीज नहीं होती है।