तीनों नए मंत्री मुख्यमंत्री की नापसंद, अडाणी, संघ, सियासी सौदेबाजी से बने मंत्री : दीपक बैज

साय केबिनेट के विस्तार को लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भाजपा में अंतर्कलह चरम पर है। तीनों नए मंत्री मुख्यमंत्री की पसंद के नहीं हैं। अडाणी, संघ, सियासी सौदेबाजी की वजह से तीन मंत्री बने हैं,अब तक 13 मंत्री होते थे, एक और अतिरिक्त मंत्री बना दिए हैं। फिर भी कई सीनियर विधायक मंत्री नहीं बन पाए। वरिष्ठता, अनुभव और सभी चीजों को दरकिनार किया गया है। वरिष्ठ नेताओं का सूट कहीं खराब न हो जाए।
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की घोर उपेक्षा – बैज
शपथग्रहण से BJP के वरिष्ठ विधायकों ने बनाई दूरी मामले पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने तंज कसा है। बैज ने कहा- 5- 6 बार चुनाव जीते उन्हें मार्गदर्शक मंडल में डाल दिए। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की घोर उपेक्षा हुई है। अंतर्कलह मंत्री पद के शपथ ग्रहण से पहले शुरू हो गई। कांग्रेस से बीजेपी में गए 2 नेताओं को मंत्री बनाने पर दीपक बैज ने कहा- अच्छा है भागते भूत की लंगोटी सही। बीजेपी नेताओं में जो उपयुक्त हैं वे कांग्रेस से गए लोग हैं। मतलब बीजेपी के नेता उपयुक्त नहीं हैं।