जापान दौरे पर सीएम साय: आईटी, टेक्सटाइल्स और एयरोस्पेस अवसरों पर हुई चर्चा, बोले- निवेश और नवाचार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

सीएम विष्णुदेव साय ने जापान के दौरान में जापान एक्सटर्नल ट्रेड आर्गनाइजेशन के प्रतिनिधियों भेंट कर निवेश एवं औद्योगिक सहयोग के संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की।
सीएम विष्णुदेव साय ने 10 दिवसीय विदेश दौरे पर हैं। शनिवार को अपने जापान प्रवास के दौरान टोक्यो में जापान एक्सटर्नल ट्रेड आर्गनाइजेशन (JETRO) के वरिष्ठ प्रतिनिधियों नाकाजो काज़ुया, एंडो युजी और हारा हारुनोबू से भेंट कर निवेश एवं औद्योगिक सहयोग के संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में आईटी, टेक्सटाइल्स, एयरोस्पेस, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ की अपार संभावनाओं को रेखांकित किया गया। सीएम ने जेट्रो के प्रतिनिधियों को प्रदेश की तेज़ी से प्रगति कर रही अर्थव्यवस्था में निवेश के नए अवसर तलाशने हेतु आमंत्रित किया।
सीएम श्री साय ने कहा कि, छत्तीसगढ़, भारत के हृदय स्थल में स्थित एक उभरता हुआ औद्योगिक एवं निवेश गंतव्य है। राज्य सरकार पारदर्शी नीतियों, सुगम प्रक्रियाओं और मजबूत औद्योगिक आधारभूत संरचना के माध्यम से वैश्विक निवेशकों को आकर्षित कर रही है। जेट्रो प्रतिनिधियों के साथ हुई चर्चा से छत्तीसगढ़ और जापान के बीच आर्थिक सहयोग की नई संभावनाओं को बल मिलेगा।
In Tokyo, had a fruitful meeting with Mr. Nakajo Kazuya, Mr. Ando Yuji & Mr. Hara Harunobu from @JETRO_InvestJP
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 23, 2025
We discussed Chhattisgarh’s vast potential in IT, textiles, aerospace, automobiles, electronics & clean energy.
I invited JETRO to explore new avenues of investment in… pic.twitter.com/VdmLWJeGcr
‘Deep Space- To the Moon & Beyond’ प्रदर्शनी का किया अवलोकन
मुख्यमंत्री ने अपने प्रवास के दौरान राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर आयोजित ‘Deep Space- To the Moon & Beyond’ प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष विज्ञान और नवाचारों की यह समृद्ध झलक, आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में भारत सरकार के सहयोग से विकसित किए जा रहे स्पेस मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर को नई दिशा और प्रेरणा देगी।

प्रदेश को औद्योगिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना हमारा लक्ष्य- सीएम
सीएम श्री साय ने विश्वास व्यक्त किया कि जापान प्रवास से छत्तीसगढ़ को निवेश, नवाचार और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के क्षेत्र में ठोस परिणाम प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का लक्ष्य प्रदेश को न केवल औद्योगिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। बल्कि, उसे अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से विश्व पटल पर एक सशक्त पहचान दिलाना भी है।
