गणेश चतुर्थी के पहले छत्तीसगढ़ के इस गणेश मंदिर में चोरी, पांचवीं बार हुई वारदात

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के प्राचीन भांवर गणेश मंदिर को एक बार फिर चोरों ने निशाना बनाया है। दुर्लभ काले ग्रेनाइट से बनी भांवर गणेश की बेशकीमती मूर्ति के बचे हुए हिस्से को भी चोर चुराकर ले गए हैं। पांचवीं बार है जब भांवर गणेश मंदिर में चोरी की घटना हुई है।
लगातार चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद भी आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। घटना से मंदिर की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम इटवा पाली स्थित मंदिर में करीब तीन फीट ऊंची काले ग्रेनाइट की बेशकीमती भांवर गणेश की प्रतिमा स्थापित थी। बताया जा रहा है, यह मूर्ति पहले से ही चोरों के निशाने पर थी। लगभग एक साल पहले मूर्ति का आधा हिस्सा चोरी हो गया था और अब शेष बचा हुआ हिस्सा भी चोरों ने पार कर दिया है। इस मंदिर में इससे पहले भी चार बार चोरी की वारदात हो चुकी है।
हालांकि चोरों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। बार-बार हो रही चोरी की घटना से मंदिर की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। बहरहाल, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीम गठित कर आसपास के सीसीटीवी फूटेज खंगाले जा रहे हैं।