छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रविंद्र चौबे की शिकायत हाईकमान से, की थी प्रदेश कांग्रेस की कमान भूपेश बघेल को सौंपने की मांग

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रविंद्र चौबे की पार्टी की कमान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपे जाने संबंधी बयान को संगठन में उथल पुथल मच गई है । PCC चीफ दीपक बैज ने इस मामले की शिकायत हाईकमान से कर दी है। इसके बाद जल्द ही कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक होने वाली है। माना जा रहा है कि, इस बैठक में रविंद्र चौबे के बयान पर भी मंत्रणा होगी।

बता दे कि, पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता रविंद्र चौबे ने भूपेश बघेल के जन्म दिन पर कहा था- प्रदेश की जनता चाहती है कि, कांग्रेस की कमान भूपेश बघेल संभालें। उन्होंने दावा किया कि उनके नेतृत्व में 2028 में फिर से कांग्रेस की सरकार बन सकती है। रविंद्र चौबे ने कहा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर बघेल का हाथ मजबूत करना होगा। जिस तरह 2013 से 2018 के बीच कार्यकर्ताओं ने मिलकर भाजपा की 15 साल की सत्ता को खत्म किया था, उसी तरह आने वाले समय में भी मजबूती से लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने कहा, भूपेश बघेल ही ऐसे नेता हैं जो पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ खुलकर आवाज उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा था कि इसी कारण उन्हें और उनके परिवार को ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। चौबे ने तंज कसते हुए कहा, ईडी भी सुन ले, भूपेश बघेल शेर हैं, डरने वाले नेता नहीं। कांग्रेस का यह नेता महात्मा गांधी के रास्ते पर चलता है और किसी दबाव में झुकने वाला नहीं है।

सचिन पायलट से शिकायत
कांग्रस नेता रविंद्र चौबे के बयान को लेकर कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि संगठन को अस्थिर करने का प्रयास वरिष्ठ नेता द्वारा किया जा रहा है। हालांकि अधिकृत तौर पर कोई नेता खुलकर नहीं बोल रहा है। इधर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने इस बयान के बाद कहा कि रविंद्र चौबे महाज्ञानी नेता हैं। उसके बयान पर कोई टिप्पणी नहीं।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button