छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

महाराष्ट्र – छत्तीसगढ़ पर मुठभेड़, तीन महिला समेत चार नक्सली ढ़ेर

महाराष्ट्र—छत्तीसगढ़ की सीमा पर सुरक्षाबलों को एक बार फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पर जवानों ने एक पुरुष और तीन महिला नक्सली समेत चार माओवादियों को मार गिराया है। पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को यह सफलता हाथ लगी है।

SLR, INSAS और राइफल बरामद
मिली जानकारी के अनुसार गढ़चिरौली-नारायणपुर सीमा पर पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में 1 पुरुष, 3 महिला नक्सली ढेर कर दिए गए हैं। इन सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। इसके साथ ही SLR, INSAS और राइफल बरामद की गई हैं। C-60 और CRPF की संयुक्त कार्रवाई में सुरक्षाबलों को यह सफलता हाथ लगी है। SP गढ़चिरौली ने जानकारी देते हुए बताया है कि अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर, गट्टा दलम, कंपनी नंबर 10 और गढ़चिरौली डिवीजन के अन्य माओवादी कोपरशी वन क्षेत्र (गढ़चिरौली-नारायणपुर सीमा) में छिपे हुए थे। इस सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मिशन) एम रमेश के नेतृत्व में सी-60 की 19 टीमें और सीआरपीएफ क्यूएटी की 02 टीमें तलाशी अभियान के लिए रवाना की गईं।

भारी बारिश के बीच भी डटे रहे सुरक्षाबलों के जवान
इधर लगातार हो रही भारी बारिश के बीच जब पुलिस दल आज सुबह उस क्षेत्र में पहुंचे और तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी माओवादियों ने पुलिस दल पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। करीब आठ घंटे तक चली इस भीषण मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान में कुल 4 माओवादी (1 पुरुष एवं 3 महिला) मारे गए। घटनास्थल से 1 एसएलआर राइफल, 2 इंसास राइफल और 1 .303 राइफल बरामद की गई हैं। पुलिस का माओवादी विरोधी अभियान अभी भी जारी है और शेष माओवादियों की तलाश की जा रही है।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button