देश दुनिया

‘जितनी गालियां दोगे उतना कमल खिलेगा’, कांग्रेस की सभा में पीएम मोदी को गाली पर भड़के अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी में शुक्रवार (29 अगस्त) को कहा कि राहुल गांधी ने घृणा की राजनीति शुरू कर दी है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहे गए अपशब्दों की सख्त आलोचना की. गृहमंत्री ने कहा कि आप जितना पीएम मोदी के लिए अपशब्द कहोगे, कमल उतना ही ज्यादा ऊंचा खिलेगा. अमित शाह असम दौरे पर हैं. उन्होंने गुवाहाटी में राजभवन की नवनिर्मित ब्रह्मपुत्र इकाई का उद्धघाटन किया.

अमित शाह ने कहा, ”इस मंच से राहुल गांधी ने जिस तरह से घृणा के निम्न स्तर की शुरुआत की है और पीएम मोदी की मां के लिए कहे गए अपशब्द की ह्रदय से निंदा करता हूं. यह घृणा की राजनीति राहुल गांधी के सार्वजनिक जीवन को गर्त में ले जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी जब से पीएम बने हैं तब से सोनिया गांधी और ने क्या क्या कहा नहीं कहा. इस तरह की भाषा से आपको जनादेश प्राप्त होगा क्या, बार-बार इनको हार का मुंह देखना पड़ा है, पर इनको समझ नहीं आता है.”

प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहने के मामले पर भड़के अमित शाह
अमित शाह ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा, आप जितना ज्यादा प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहेंगे, उतना ज्यादा कमल ऊंचा खिलेगा. राजनीति को अगर कोई प्रदूषित करे तो उससे देश कैसे सुरक्षित हो सकता है. देश अचंभित होकर इनके कृत्य को देख रहा है. सारी सीमाएं लांघीं जा चुकी हैं. देश के लिए इनको जरूर माफी मांगनी चाहिए और इनको भगवान सद्बुद्धि दे.

स्वर्णिम अक्षर में लिखा जाएगा पीएम मोदी का कार्यकाल – अमित शाह
उन्होंने कहा, ”जब पूर्वोत्तर और असम का इतिहास लिखा जाएगा तो पीएम मोदी के ये 11 साल स्वर्णिम अक्षर में लिखे जाएंगे. आज असम में तेजी से विकास हो रहा है. असम के विकास की गति हमेशा बनी रहेगी. हमने अंग्रेजों के बनाए कानूनों को रद्द किया है. आज हर व्यक्ति को सम्मान मिल रहा है. 11 साल में मोदी ने देश की सुरक्षा के लिए आमूल-चूल काम किया है.”

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button