सायं सायं बढ़ रहा है बिजली की दरे…किसान, व्यापारी और जनता सब बेहद नाराज – चरणदास महंत

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बिजली बिलों में बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष ने सरकार पर सख्त प्रहार किया है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि साय सरकार के तक़रीबन दो साल के कार्यकाल में यह तीसरी बार है जब बिजली की दरों में इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रति यूनिट 20 पैसे की बढ़ोतरी ने हर वर्ग की जनता को गंभीर आर्थिक संकट में डाल दिया है। डॉ. महंत ने सरकार से इस निर्णय को तुरंत वापस लेने की मांग की है।
देखे वीडियों
डॉ. महंत ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में लागू की गई ‘बिजली बिल हॉफ योजना’ को बंद कर दिया गया है, जिससे जनता पर भारी आर्थिक दबाव बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि हर उपभोक्ता के बिजली बिल में लगभग 1000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, जो आम जनता के लिए एक बड़ी मार है।
डॉ. महंत ने यह भी सवाल उठाया कि बिजली की कीमतों में इतनी अचानक वृद्धि क्यों हो रही है, जबकि छत्तीसगढ़ कोयला और पानी जैसे प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ अपनी बिजली की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ अन्य राज्यों को भी बिजली निर्यात करता है।
बिजली दरों में इस वृद्धि से किसान, व्यापारी और आम नागरिक सभी नाराज हैं। डॉ. महंत ने सरकार से अनुरोध किया है कि वह बिजली दरों में हुई इस बढ़ोतरी को वापस लेकर जनता को इस आर्थिक बोझ से राहत दे। इस मुद्दे पर व्यापक आक्रोश बढ़ता जा रहा है, और विपक्ष सरकार के इस फैसले के खिलाफ कड़ा विरोध जताने को तैयार है।