छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

रायपुर की न्यूड पार्टी की इनसाइड स्टोरी, यहां होने वाली थी डर्टी पार्टी, 6 विदेशी जोड़े हिरासत में

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वायरल हो रही एक ऐसी पोस्ट का दावा है, जिसने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया। इंस्टाग्राम पर सिनफुल राइटर नाम की आईडी से एक पोस्ट सामने आया, जिसमे शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में न्यूड पार्टी आयोजित करने की बात कही गई है। इस पोस्ट में लिखा गया कि सिर्फ 18+ कपल्स, लड़कियां और महिलाएं ही इस पार्टी में शामिल हो सकेंगी। वहीं, अब खबर आ रही है कि इस पार्टी में शामिल होने के बाद विदेश से भी कपल रायपुर पहुंचे थे। पुलिस ने न्यूड पार्टी में शामिल होने आए 6 विदेशियों को हिरासत में लिया है।

6 विदेशी जोड़ हिरासत में
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के एक निजी फार्म हाउस में न्यूड पार्टी का आयोजन होना था, लेकिन पार्टी का पोस्टर सामने आते ही बवाल मच गया। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया। वहीं, अब खबर आ रही है कि न्यूड पार्टी में शामिल होने के लिए विदेश से भी कपल रायपुर पहुंचे हैं। पुलिस ने 6 विदेशी जोड़ों को ​हिरासत में लिया है। वहीं, कई और कपल ऐसे भी हैं जो इंतजार करते देखे गए हैं। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।

शनिवार को वायरल हुए पोस्ट में दावा किया गया कि ये पार्टी सीक्रेट लोकेशन पर होगी, जहां एंट्री सिर्फ इनविटेशन से मिलेगी। मोबाइल, स्मार्टवॉच, हैंडबैग तक ले जाना मना होगा और अंदर क्या होगा? इसका कोई सबूत, कोई वीडियो कोई सबुत नहीं मिलेगा। लेकिन जो लोग इन पार्टियों में जाते हैं, उनका जमीर लौटकर नहीं आता। शराब, ड्रग्स, हुक्का और फिर शरीरों की नग्नता में डूबे चेहरे। ये पार्टी नहीं, एक ऐसा काला सच है जो हमारी युवा पीढ़ी को अंदर ही अंदर खा रहा है।

न्यूड पार्टी की 40 हजार एंट्री फीस
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि पूल पार्टी के बाद चुनिंदा मेहमानों के लिए एक अलग क्लोज पार्टी आयोजित की जाती थी। यह दूसरी जगह होती थी और इसमें केवल 18 से 20 लोगों को ही प्रवेश मिलता था। क्लोज पार्टी का समय रात 1 बजे से सुबह 6 बजे तक रहता था।

इस पार्टी में प्रवेश शुल्क 40 हजार रुपए तय था, जबकि कपल एंट्री के लिए 1 लाख रुपए वसूले जाते थे। इसमें रूम की व्यवस्था भी की जाती थी। बताया जा रहा है कि इस तरह की पार्टी में हेरोइन और एमडीएमए जैसी नशीली पदार्थों का इस्तेमाल होता था। एक इवेंट पर लगभग 10 लाख रुपए तक खर्च होता था।

स्ट्रेंजर्स पार्टी की 2 हजार एंट्री फीस
स्ट्रेंजर्स पार्टी कारोबारी के फार्महाउस में रखी जानी थी। इसमें एंट्री फीस 2 से 5 हजार रुपए तय की गई थी। यहां सिर्फ भोजन उपलब्ध कराया जाता था, जबकि शराब के हर पैग की कीमत अलग से ली जाती थी। पार्टी में 110 लोगों के शामिल होने की व्यवस्था थी। यह भी चर्चा है कि पार्टी में हुक्का सर्विस की सुविधा भी मौजूद थी।

10 दिन पहले से शुरू किया था प्रमोशन
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवकों ने 10 दिन पहले ‘न्यूड-पार्टी’ इवेंट का प्रमोशन शुरू किया था। जिस सोशल मीडिया आईडी से इसका प्रमोशन किया जा रहा था, वो अब डिलीट भी कर दिया गया है।

पोस्टरों के जरिए प्रमोशन शुरू होने के बाद आयोजकों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ओपन किया था। ‘न्यूड-पार्टी’ इवेंट में शामिल होने के लिए 21 युवक-युवतियों ने रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया था। इवेंट ऑर्गेनाइजर्स के संपर्क में 24 से ज्यादा लोग ऐसे थे, जो पार्टी का लोकेशन पता चलने के बाद रजिस्ट्रेशन कराने की बात कह रहे थे। फिलहाल, पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button