छत्तीसगढ़ के शराब पीने से 2 युवकों की चली गई जान

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में शराब पीने से 2 युवक की जान चली गई। शराब पीने के बाद दोनों की तबीयत बिगड़ी थी। जिसके बाद परिजन उन्हें सारंगढ़ के एक अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
यह मामला बिर्रा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक करही गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि दोनों ने रविवार शाम को शराब पिया था। जिसके बाद दोनों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उन्हें सारंगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे।
चिकित्सकों ने दोनों को भर्ती कर उपचार शुरू किया। लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। सारंगढ़ थाना पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने जीरो में केस दर्ज कर केस डायरी बिर्रा पुलिस को भेज दी है।
फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। इस घटना के बाद सक्ती आबकारी विभाग एक्टिव हो गई