भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय की कार में तोड़फोड़ करने वाला निकला सिपाही

छत्तीसगढ़ के भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय की कार में तोड़फोड़ का आरोपी पुलिस मुख्यालय में पदस्थ एक कांस्टेबल निकला। सोमवार शाम करीब 5:40 बजे पवन साय इलाज के लिए छत्तीसगढ़ डेंटल अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल के पास कार रुकवाकर वे इलाज के लिए अंदर चले गए, जबकि उनका चालक वाहन को महात्मा गांधी परिसर रायपुर के पार्किंग स्थल में खड़ा कर इंतजार कर रहा था। इसी दौरान दूसरी मंजिल से बाल्टी में भरी मिट्टी फेंकी गई, जिससे कार का आगे का शीशा टूट गया।
चालक ने ऊपर देखा तो पाया कि यह हरकत पुलिस कॉलोनी में रहने वाले कांस्टेबल राकेश त्रिपाठी ने की थी। आरोप है कि राकेश त्रिपाठी ने बालकनी से गाली-गलौज की और गाड़ी नीचे खड़ी करने पर अपशब्द कहे। घटना की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी कांस्टेबल शराब के नशे में था, इस वजह से उसे रात में गिरफ्तार नहीं किया गया। बाद में राजनीतिक दबाव के चलते सोमवार दोपहर पुलिस ने उसके घर पहुंचकर कस्टडी में लिया और थाने लाकर पूछताछ शुरू की।
पुलिस ने कांस्टेबल के खिलाफ धारा 296, 324-4 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है। साथ ही, विभागीय कार्रवाई के तहत कांस्टेबल का निलंबन संभव है, क्योंकि यह आचरण पुलिस सेवा के अनुशासन के विरुद्ध है। सीएसपी कोतवाली के अनुसार, आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है, लेकिन निलंबन समेत अन्य विभागीय कार्रवाई पुलिस मुख्यालय स्तर से की जाएगी.






