बिलासपुर संभाग

शराबी जेठ की बहू पे बिगड़ी नियत, अकेला पा कर गर्भवती बहू से दुष्कर्म की कोशिश, विरोध करने पर उतार दिया मौत के घाट

बिलासपुर में गर्भवती महिला की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके जेठ ने ही शराब के नशे में कमरे में घुसकर पहले रेप की कोशिश की। शादीशुदा युवती के विरोध करने पर पहले उसने मारपीट की। फिर गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के चश्मदीद और मृतका के भांजे ने पूछताछ में हत्या का राज खोला। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

बता दे कि इंदु चौक निवासी पीटर सिंह पैर से दिव्यांग है। वह चौक के पास ही दाबेली बेच कर अपने परिवार चलाता है। वह घर में अपनी पत्नी सत्या सिंह (21) सहित अन्य रिश्तेदारों के साथ रहता है। उसकी पत्नी सत्या सिंह गर्भवती थी। मंगलवार की सुबह सत्या की लाश बिस्तर में पड़ी मिली। उसे देखकर परिजन ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

भाई के नहीं रहने का उठाया फायदा, कमरे में घुसकर रेप की कोशिश
पीटर सिंह का बड़ा भाई प्रकाश सिंह शराब पीने का आदी है। सोमवार की रात उसका भाई पीटर सिंह नागपुर चला गया, जिसका फायदा उठाकर वह अपनी भाई बहू को अकेली पाकर उसके कमरे में घुस गया और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। इस दौरान उसने रेप करने की कोशिश भी। विरोध करने पर उसने बहू सत्या के साथ मारपीट भी की। फिर बाद में उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और अपने कमरे में जाकर सो गया।

भांजे ने खोला राज, पुलिस को करता रहा गुमराह
इस घटना के बाद से पुलिस मृतका सत्या के घर में मौजूद सभी सदस्यों से बारीकी से पूछताछ शुरू की। इस दौरान उसका भांजा बंटी ने बताया कि वह अपनी मामी सत्या के कमरे में सो रहा था। तभी देर रात उसका बड़ा मामा प्रकाश सिंह कमरे में आ गया। शराब के नशे में वह मामी के साथ जबरदस्ती कर रहा था, जिसका उन्होंने विरोध किया। बंटी ने भी अपने मामा को समझाइश दी। लेकिन, वह शराब के नशे में था। इसलिए वह कमरे से बाहर निकल गया और दूसरी जगह जाकर सो गया। इधर, पुलिस ने प्रकाश से पूछताछ की, तब वह गुमराह करने की कोशिश करने लगा और बहू के कमरे में जाने से इनकार किया, तब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की। इसके बाद आरोपी प्रकाश ने अपराध स्वीकार कर लिया और भाई बहू की गला दबाकर हत्या करने की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी प्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

पत्नी छोड़कर गई तो भाई बहू पर बिगड़ी नीयत
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी प्रकाश सिंह की पत्नी चार-पांच माह पहले उसे छोड़कर चली गई है। इसके कारण उसकी बुरी नीयत भाई बहू पर थी और वह मौके की तलाश में था। सोमवार की रात शराब के नशे में वह मौका पाकर बहू के कमरे में घुस गया। इच्छा पूरी नहीं होने पर उसने बहू की हत्या करना स्वीकार किया है।

🆅🅸🅳🅴🅾 रायपुर : धान खरीदी के सब्बो पईसा केंद्र के, जश्न मनावत हे कांग्रेस – अरुण साव

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है