Chhattisgarh : शराब पी कर रोज पति को मारती थी पत्नी, तंग आ पति ने पत्नी की ले ली जान

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां पति होरी लाल वर्मा (30 वर्ष) ने अपनी पत्नी प्रीति वर्मा की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी पति ने पुलिस और परिजनों को गुमराह करने के लिए पत्नी की मौत चक्कर खाकर गिरने की झूठी कहानी बताई थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का सच सामने आया। पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।
दुर्ग जिले के थाना पाटन के ग्राम पंदर की घटना है जहां होरी लाल वर्मा ने बताया कि लगभग 7 साल पहले ग्राम औधी में एक कार्यक्रम के दौरान प्रीति से परिचय हुआ था। प्रीति की पहले से एक शादी थी और वह अपने बच्चों के साथ अपनी माता-पिता के घर ही रहती थी। 5 साल पहले आरोपी ने घर वालों की सहमति से प्रीति को चूड़ी पहनाकर अपने साथ ग्राम पंदर लाया था। प्रीति का एक बेटा अपने नाना-नानी के साथ रहता है, जबकि बेटी आरोपी के साथ रहता है।

शराब पी कर करती थी मारपीट
पति ने बताया कि शादी के कुछ महीनों बाद से ही पत्नी के शराब पीकर आए दिन उसके साथ मारपीट करने की आदत शुरू हो गई थी। पति इस कारण काफी परेशान था और शादी के बाद से ही उससे मार खा रहा था। 10 सितंबर की दोपहर को शराब के नशे में पत्नी ने गाली गलौज करते हुए पति को बिस्तर से नीचे पटक दिया। गुस्साए होरी लाल ने प्रीति से मारपीट की और गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी ने शव को खाट पर रखकर सभी को मौत की झूठी कहानी सुनाई। पुलिस ने मामले की तफ्तीश कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड भेज दिया है।