Chhattisgarh : गजबे है भाई…. बुलेट बाइक पर सीट बेल्ट नई लगाने से कटा चालान

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के एक ट्रेवल व्यवसायी की बुलेट बाइक पर ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में फर्जी चालान कटने का मामला सामने आया है। चालान की रकम एक हजार रुपये है, लेकिन जुर्माना दोपहिया वाहन पर सीट बेल्ट न को लेकर है। दिलचस्प बात यह है कि बाइक कभी बिलासपुर से बाहर नहीं गई, फिर भी चालान ओडिशा में कैसे कट गया, यह रहस्य बना हुआ है। इस चालान के पेंडिंग रहने के कारण बाइक का नाम ट्रांसफर भी अटक गया है।
दरअसल बिलासपुर के गोलबाजार निवासी ट्रेवल व्यवसायी चंद्रशेखर सिंह राजपूत ने अपनी बुलेट बाइक (सीजी-10-एएस-1735) हाल ही में बेच दी थी, लेकिन जब वह वाहन का नाम ट्रांसफर कराने परिवहन विभाग गए तो पता चला कि बाइक पर एक हजार रुपए का चालान पेंडिंग है। ऑनलाइन जांच में चालान 22 अगस्त 2021 को ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के सलंगाबहाल इलाके में काटा गया दिखाया गया, जिसमें कारण बताया गया कि सीट बेल्ट नहीं पहनने पर जुर्माना लगाया गया है।
चंद्रशेखर का कहना है कि उनकी बाइक कभी बिलासपुर से बाहर नहीं गई, इसलिए ओडिशा में चालान कटना और वह भी सीट बेल्ट न पहनने का जुर्माना पूरी तरह तकनीकी त्रुटि या फर्जीवाड़ा है। इससे उनकी नामांतरण प्रक्रिया रुक गई है और वे चालान को रद्द कराने के लिए ओडिशा तक नहीं जा सकते हैं, जिससे वे परेशान हैं।
परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ओडिशा के चालान का निराकरण वहीं से किया जाएगा। ऑनलाइन अपील की सुविधा है, लेकिन उसमें भी कई समस्याएं हो सकती हैं। सूत्र बताते हैं कि पिछले कुछ समय से ओडिशा में फर्जी चालानों की शिकायतें बढ़ रही हैं, जिससे वाहन मालिकों, ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।