A+ ग्रेड वाला रविशंकर विवि मार्कशीट पर नहीं लिख पाया सहीं स्पेलिंग, अब छात्राओं से वापस मंगा रहा अंकसूची

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के प्रख्यात पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की अंकसूची में हुई गंभीर त्रुटि को लेकर नया बवाल खड़ा हो गया है। विश्वविद्यालय से जारी हालिया मार्कशीट में NAAC (National Assessment and Accreditation Council) की जगह गलत स्पेलिंग NACC छप गया है। यह गलती तब और चौंकाने वाली हो गई जब हाल ही में विवि को NAAC से A+ ग्रेड मिला था।
देखे वीडियों
अंकसूची मंगवाई वापस
जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों को वितरित हुई गलत अंकसूचियों को वापस मंगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी त्रुटि से यह गलती हुई है, जिसे सुधारने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
NSUI करेगी विरोध
गलती सामने आने के बाद NSUI कार्यकर्ताओं ने इसे विश्वविद्यालय की लापरवाही करार दिया है। संगठन ने विवि प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी दी है। NSUI नेताओं ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों से इस तरह की गंभीर चूक अस्वीकार्य है और यह विद्यार्थियों की प्रतिष्ठा से खिलवाड़ है।
“कुलपति–कुलसचिव को पढ़ाएंगे ABCD”
NSUI ने ऐलान किया है कि वे विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव को ‘ABCD’ पढ़ाएंगे, ताकि भविष्य में ऐसी साधारण गलतियां दोबारा न हों। संगठन के अनुसार जल्द ही विवि परिसर में प्रदर्शन कर यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया जाएगा।
छात्रों में नाराजगी
अंकसूची में गलती सामने आने से विद्यार्थियों में नाराजगी है। उनका कहना है कि जब विश्वविद्यालय अपनी छवि को लेकर सजग रहने का दावा करता है तो इतनी बड़ी त्रुटि होना उसकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है।