बेमेतरा में तनाव : सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर युवक की चाकू मारकर हत्या,सतनामी समाज में आक्रोश

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम हरदी में बीती रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है।
विवाद से हत्या तक
जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक विक्रम साहू ने सोशल मीडिया पर सतनामी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की थी। इस पर मृतक टार्जन गायकवाड़ ने विरोध जताया। इसी बात को लेकर हुए विवाद में आरोपी ने टार्जन पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल गायकवाड़ की मौके पर ही मौत हो गई।

समाज में आक्रोश, चक्काजाम
घटना के बाद सतनामी समाज में गुस्सा फैल गया। बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और नवागढ़ चौक पर चक्काजाम कर आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की। इसके साथ ही मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी और मुआवजे की भी मांग उठी। स्थिति बिगड़ने से रोकने के लिए पुलिस बल मौके पर पहुंचा और गांव में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है।