छत्तीसगढ़ पहुंचा ‘आई लव मोहम्मद’ का पोस्टर विवाद, नमाज के बाद मुस्लिम समाज ने सौंपा ज्ञापन

भिलाई। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में कुछ मुस्लिम युवकों पर ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर लगाए जाने को लेकर पैदा हुआ विवाद अब छत्तीसगढ़ के भिलाई तक पहुंच गया है। आज जुमे की नमाज के बाद भिलाई के ईदगाह मैदान में हजारों मुस्लिम हाथों में ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर लेकर एकत्रित हुए।
यूपी सरकार की कार्रवाई का विरोध
भिलाई के विभिन्न मस्जिदों से निकाली गई रैलियों में शामिल लोगों ने उत्तर प्रदेश में मुस्लिम युवकों के खिलाफ की गई कार्रवाई के फैसले को गलत ठहराया। रैली में उपस्थित लोगों ने गिरफ्तार युवाओं को छोड़ने की भी मांग की। इस मौके पर शहर की प्रमुख मस्जिदों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी बात रखी और इस मामले में मुस्लिम समुदाय के अधिकारों की रक्षा की बात कही।

ज्ञापन सौंपा, संविधान का हवाला
भिलाई नगर जामा मस्जिद कमेटी के सदर आशिफ बेग ने एसडीएम भिलाई हितेश पिस्दा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि संविधान ने अल्पसंख्यकों को समानता का अधिकार प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय भी अपनी धार्मिक भावनाओं को सार्वजनिक रूप से अभिव्यक्त करने का अधिकार रखता है। ऐसे में अपनी धार्मिक भावना व्यक्त करने वाले युवाओं के खिलाफ कार्रवाई करना अनुचित है।
प्रशासन का जवाब
एसडीएम हितेश पिस्दा ने बताया कि मुस्लिम समाज ने राष्ट्रपति के नाम जो ज्ञापन सौंपा है, प्रशासन उसे जल्द ही उच्च अधिकारियों को भेजकर उपयुक्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस मामले में समुदाय के साथ संवाद स्थापित करने के लिए प्रयासरत है।