Raipur DG Conference 2025: पहली बार छत्तीसगढ़ में तीन दिन रहेंगे PM मोदी, 28-30 नवंबर को DG सम्मेलन में Amit Shah और देशभर के DG होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहली बार DG Conference 2025 की मेज़बानी करने जा रही है। इस सम्मेलन की खासियत यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 से 30 नवंबर तक राज्य में रहेंगे और लगातार तीन दिन DG कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बनेंगे। उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह भी प्रदेश में तीन दिन मौजूद रहेंगे।
सम्मेलन में देश के सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक (DG) और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हिस्सा लेंगे। सूत्रों के मुताबिक, कॉन्फ्रेंस में नक्सल उन्मूलन अभियान, अपराध और नशीली दवाओं से लड़ाई तथा नई पुलिसिंग प्रैक्टिसेज जैसे अहम विषयों पर विचार-विमर्श होगा।
छत्तीसगढ़ में DG सम्मेलन का आयोजन इसलिए भी अहम है क्योंकि केंद्र सरकार ने मार्च 2026 तक बस्तर क्षेत्र से नक्सलवाद समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में DG कॉन्फ्रेंस में सुरक्षा रणनीतियों, राज्यों के बीच सहयोग और आधुनिक पुलिसिंग मॉडल्स पर खास चर्चा होगी। सम्मेलन से पहले 3 अक्टूबर को अमित शाह दंतेवाड़ा पहुंचेंगे, जहां वह दंतेश्वरी माता के दर्शन करेंगे और स्वदेशी मेले में भी भाग लेंगे।
Raipur DG Conference 2025 राज्य के लिए ऐतिहासिक है, न केवल प्रधानमंत्री मोदी की 3 दिवसीय उपस्थिति बल्कि देशभर की कानून व्यवस्था और सुरक्षा नीतियों के लिए भी यह सम्मेलन निर्णायक साबित हो सकता है।
सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः
DG कॉन्फ्रेंस रायपुर में कब है?
28-30 नवंबर 2025
इसमें किसकी उपस्थिति रहेगी?
PM मोदी, अमित शाह, सभी राज्यों के DG और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी
मुख्य चर्चा के विषय क्या होंगे?
नक्सलवाद उन्मूलन, अपराध नियंत्रण, नई पुलिस योजनाएं