DGCA ने त्योहारी मौसम में हवाई यात्रा को सुरक्षित और सस्ती बनाने के लिए उठाया कदम

नई दिल्ली। त्योहारी मौसम में हवाई यात्रा की मांग बढ़ने के मद्देनजर DGCA ने सक्रिय कदम उठाए हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) के निर्देश पर नियामक ने एयरलाइनों के साथ बैठक कर किराए और उड़ानों की क्षमता की समीक्षा की। बैठक में स्पष्ट किया गया कि यात्रियों के हितों की रक्षा के लिए एयरफेयर पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
इस समीक्षा में प्रमुख एयरलाइनों – इंडिगो, एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट – ने त्योहारी सीजन में बढ़ती मांग के अनुसार अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा की। इंडिगो ने 42 सेक्टरों में लगभग 730 उड़ानें, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 20 सेक्टरों में 486 उड़ानें, और स्पाइसजेट ने 38 सेक्टरों में 546 उड़ानों का ऐलान किया। DGCA ने निर्देश दिया कि इस दौरान एयरलाइनों को क्षमता बढ़ानी होगी ताकि यात्रियों को वाजिब दामों पर टिकट मिलें और ब्लैक मार्केटिंग रोकी जा सके।
नियामक ने कहा कि त्योहारी सीजन में एयरफेयर और उड़ानों की निगरानी कड़ी होगी। DGCA ने अपनी ऑडिटिंग प्रणाली मजबूत कर दी है और 2020 से जून 2025 तक 171 नियामक ऑडिट किए गए हैं। अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया हादसे के बाद विशेष ऑडिट भी शुरू किया गया है ताकि सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित हो।