छत्तीसगढ़ : 15 नवंबर से शुरू होगी धान खरीदी, किसानों को मिलेगा प्रति क्विंटल ₹3100

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का नया सीजन 15 नवंबर से शुरू होगा। राज्य सरकार ने खरीफ विपणन सत्र 2024-25 के लिए इस बार 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य तय किया है। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के तहत प्रति क्विंटल 3100 रुपए का भुगतान किया जाएगा।
कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने स्पष्ट किया कि सरकार अपने वादे पर कायम है और प्रति एकड़ 21 क्विंटल तक धान खरीदी की जाएगी। लगातार बरसात के बावजूद सरकार ने समय पर खरीदी की घोषणा की है।
धान बेचने के लिए किसानों को इस बार ऑनलाइन टोकन की सुविधा मिलेगी, ताकि वे बिना लंबी कतारों में लगे अपना धान बेच सकें। टोकन वितरण के लिए ‘तुहर एप’ की व्यवस्था की गई है। छोटे और सीमांत किसानों (2 से 10 एकड़ वाले) को प्राथमिकता दी जाएगी।
कस्टम मिलिंग नीति और सोसाइटियां:
🔴 सरकार ने कस्टम मिलिंग के लिए इस बार नीति में बदलाव किए हैं: मिलर्स को डीओ (डिलीवरी ऑर्डर) कटने के बाद 15 दिन में धान परिवहन की छूट होगी।
🔴 मिलर्स को प्रति क्विंटल 80 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
🔴 राज्य की 2739 सोसाइटियों में ‘शून्य सूखत’ (यानि बिना सूखे धान) पर प्रत्येक क्विंटल 5 रुपए बोनस भी मिलेगा, जो सोसाइटियों की गुणवत्ता सुधार को बढ़ावा देगा।
धान उपार्जन नीति व कस्टम मिलिंग नीति को जल्द ही कैबिनेट से अंतिम मंजूरी मिलने की संभावना है। इस बार छोटे किसानों को विशेष प्राथमिकता और ऑनलाइन टोकन जैसी सुविधाओं के साथ, राज्य सरकार ने धान खरीदी को किसानों के लिए अधिक सुगम और पारदर्शी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।