देश दुनिया

सुप्रीम कोर्ट में CJI बीआर गवई पर हमले की कोशिश, वकील ने फेंका जूता

दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक वकील ने मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई पर हमला करने की कोशिश की। यह घटना तब हुई जब CJI की अध्यक्षता वाली बेंच एक मामले की सुनवाई कर रही थी।

जानकारी के अनुसार, सुनवाई के दौरान एक वकील अचानक डेस्क के पास पहुंचा और जूता निकालकर CJI की ओर फेंकने की कोशिश की। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए वकील को तुरंत पकड़ लिया और कोर्ट कक्ष से बाहर ले गए। बाहर जाते समय वकील ने नारा लगाया – “सनातन का अपमान नहीं सहेंगे।”

घटना के बाद कोर्टरूम में कुछ पल के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन CJI बीआर गवई ने शांति बनाए रखी। उन्होंने वहां मौजूद वकीलों से कहा – “इससे परेशान न हों, मैं भी परेशान नहीं हूं। इन चीजों से मुझे फर्क नहीं पड़ता।”

सूत्रों के मुताबिक, हमले की कोशिश करने वाला वकील हाल ही में CJI गवई की टिप्पणियों से नाराज था। दरअसल, 16 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के खजुराहो में भगवान विष्णु की 7 फुट ऊंची खंडित मूर्ति की पुनर्स्थापना से जुड़ी याचिका को खारिज करते हुए कहा था – “जाओ और भगवान से खुद करने को कहो। अगर तुम विष्णु भक्त हो तो उनसे प्रार्थना करो।”

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button