बिहार में शिक्षकों को बड़ा तोहफा, सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को मिलेगा वेतन संरक्षण

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 से पहले राज्य सरकार ने शिक्षकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। अब सक्षमता परीक्षा पास कर चुके स्थानीय निकाय के लगभग तीन लाख शिक्षकों को योगदान की तिथि से वेतन संरक्षण का अधिकार मिलेगा। इसका मतलब यह है कि जो शिक्षक विशिष्ट शिक्षक के पद पर काम कर रहे हैं, उनके पुराने वेतन स्तर में कोई कमी नहीं होगी और इसे और बेहतर स्तर पर बढ़ाया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने बताया कि शिक्षकों को अक्टूबर 2025 के वेतन के साथ-साथ वेतन वृद्धि का बकाया भुगतान भी दिया जाएगा। यह सुविधा न सिर्फ प्रथम और द्वितीय सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक के लिए है, बल्कि तृतीय, चतुर्थ और पंचम परीक्षा पास शिक्षक भी इसका लाभ उठा सकेंगे। इससे शिक्षक वर्ग को वित्तीय मजबूती मिलेगी और वे बेहतर योगदान देने में सक्षम होंगे।
हाल ही में प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त लगभग 28,750 प्रधान शिक्षकों को भी यह वेतन संरक्षण मिलेगा। वे पहले विशिष्ट शिक्षक या स्थानीय निकाय शिक्षक थे, और अब उनके प्रधान शिक्षक पद पर योगदान की तारीख से यह सुविधा लागू होगी। यह निर्णय ‘बिहार प्रारंभिक विद्यालय प्रधान शिक्षक नियमावली-2024’ के तहत लिया गया है।
शिक्षकों को इस कदम से प्रति माह लगभग चार से पांच हजार रुपये तक की बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। शिक्षक समुदाय में इस फैसले को लेकर खुशी का माहौल है। यह पहल न केवल उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगी, बल्कि बिहार विधानसभा चुनाव-2025 में सरकार के लिए शिक्षक वर्ग का समर्थन सुनिश्चित करने की दिशा में भी अहम मानी जा रही है।