Chhattisgarh : ट्रैक्टर-ट्रॉली के पहिए के नीचे आने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मंगलवार दोपहर मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने मां-बेटी को कुचल दिया। मां और 2 साल की बेटी की मौत हो गई। एक सप्ताह पहले ही बच्ची का बर्थडे मनाया गया था।घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर- 5 की है।
जानकारी के मुताबिक, स्कूटी सवार विकास साहू (30) पत्नी और बेटी के साथ किसी काम से बाहर निकला था। इस दौरान भारतीय दयानंद आर्य स्कूल के पास ट्रैक्टर को देख उसने ब्रेक मारी। ब्रेक मारते ही पीछे बैठी पत्नी और बेटी नीचे गिर गई। दोनों ट्रॉली के पिछले पहिए की चपेट में आ गईं। ट्रैक्टर-ट्रॉली दोनों को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। मां-बेटी लहूलुहान होकर तड़पने लगे। उन्हें फौरन पास के निजी अस्पताल लाया गया, लेकिन ज्यादा खून बहने से उनकी जान चली गई।
ट्रैक्टर ड्राइवर से पूछताछ कर रही पुलिस
फिलहाल, पुलिस ट्रैक्टर ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ट्रैक्टर मालिक की भी जानकारी निकाली जा रही है। दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भी भिजवा दिया गया है। आंखों के सामने हुई इस घटना को देख पिता सदमे में है।