Chhattisgarh Jobs : छत्तीसगढ़ में महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली बंपर भर्ती, जाने योग्यता और आखिरी तारिख

CGPSC Superintendent Bharti 2025 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने महिला एवं बाल विकास विभाग में सुपरिंटेंडेंट के 55 पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन की तारीखें
आवेदन शुरू: 10 अक्टूबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 8 नवंबर 2025
करेक्शन विंडो: 9 से 11 नवंबर 2025
लिखित परीक्षा की संभावित तिथि: 18 जनवरी 2026
कुल पदों की संख्या और कैटेगरी-वाइज डिटेल
अनारक्षित (UR): 23
अनुसूचित जाति (SC): 6
अनुसूचित जनजाति (ST): 18
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 8
कुल पद: 55
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार के पास MSW (मास्टर इन सोशल वर्क), समाजशास्त्र, मनोविज्ञान में मास्टर्स डिग्री या कानून में स्नातक (LLB) होना जरूरी है।
आयु सीमा
न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
अधिकतम आयु: 30 वर्ष (1 जनवरी 2025 को आधार मानकर)
आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
छत्तीसगढ़ के SC/ST/OBC (नॉन-क्रीमीलेयर) और PwD उम्मीदवार: ₹300/-
अन्य सभी वर्ग: ₹400/-
चयन प्रक्रिया
भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में होगी:
लिखित परीक्षा (300 अंक)
साक्षात्कार (30 अंक)
कुल अंक: 330
परीक्षा पैटर्न
कुल प्रश्न: 150
कुल अंक: 300
भाषा: हिंदी और अंग्रेज़ी
पार्ट 1: छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान – 50 प्रश्न (100 अंक)
पार्ट 2: बाल विकास से संबंधित सामान्य ज्ञान – 100 प्रश्न (200 अंक)