BB19 प्रोमो: राशन टास्क में भिड़ीं तान्या मित्तल और मिताली, नए ग्रुप की एंट्री से भड़के अमल

BB19 प्रोमो: राशन टास्क में भिड़ीं तान्या और मिताली
‘बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19)’ में घर के अंदर का माहौल दिन-ब-दिन गर्म होता जा रहा है। हाल ही में जारी किए गए नए प्रोमो में राशन टास्क के दौरान तान्या मित्तल और मिताली के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली। दोनों एक-दूसरे पर तीखे आरोप लगाते नजर आईं।
तान्या ने मिताली पर टास्क में जानबूझकर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया, वहीं मिताली ने तान्या को ‘फेक और ओवरकॉन्फिडेंट’ कह दिया। इस झगड़े के चलते घर का माहौल पूरी तरह बदल गया।
नया ग्रुप बना, बिगड़ा अमल का मूड
राशन टास्क के दौरान ही घर में एक नया ग्रुप बनता दिखाई दिया। सूत्रों के मुताबिक, इस ग्रुप में तान्या, मिताली और अदिति साथ आए हैं। तीनों ने मिलकर रणनीति बनाने की बात कही है।
हालांकि, इस नए समीकरण से अमल बिल्कुल खुश नहीं दिखे। प्रोमो में वह साफ तौर पर नाराज़ नजर आए और कहते सुने गए, “अब इनका प्लानिंग और ग्रुपिज्म शुरू हो गया है, गेम अब असली होगा।”
रिश्तों में आ सकता है बड़ा मोड़
घर के अंदर बन रहे नए ग्रुप्स और बदलते समीकरणों से साफ है कि आने वाले एपिसोड्स में शो और भी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है। राशन टास्क के बहाने जहां पुराने दोस्त दुश्मन बनते दिखे, वहीं कुछ नई दोस्तियां भी पनपती नजर आ रही हैं।
दर्शकों की बढ़ी उत्सुकता
फैंस सोशल मीडिया पर इस प्रोमो को खूब शेयर कर रहे हैं। कई यूज़र्स का कहना है कि अब ‘बिग बॉस 19’ का असली गेम शुरू हुआ है। आने वाले एपिसोड्स में ग्रुप पॉलिटिक्स और पावर गेम्स देखने को मिलेंगे।