छत्तीसगढ़

PM मोदी 1 नवंबर को आएंगे रायपुर: नई विधानसभा और ट्राइबल म्यूजियम का करेंगे उद्घाटन, छत्तीसगढ़ राज्योत्सव की रजत जयंती मनाई जाएगी

पीएम मोदी 1 नवंबर को आएंगे रायपुर

छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। इस बात की पुष्टि खुद राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान छत्तीसगढ़ राज्योत्सव की रजत जयंती समारोह का शुभारंभ करेंगे।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ का गठन 1 नवंबर 2000 को मध्य प्रदेश से अलग होकर हुआ था। इस साल राज्य अपने 25 साल पूरे कर रहा है और इस अवसर पर इसे रजत जयंती के रूप में मनाया जा रहा है।

पांच दिनों तक चलेगा राज्योत्सव

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि रायपुर में 1 नवंबर से पांच दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तर पर पांच दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के साथ ही जिला स्तर पर भी तीन दिवसीय समारोह आयोजित होंगे।

राज्योत्सव के दौरान सरकार की उपलब्धियों, विकास कार्यों और राज्य की 25 साल की विकास यात्रा को प्रदर्शित किया जाएगा।

नई विधानसभा और ट्राइबल म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे पीएम

अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी रायपुर में राज्योत्सव के साथ-साथ नवनिर्मित विधानसभा भवन और आदिवासी संग्रहालय (Tribal Museum) का भी उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हाल ही में दिल्ली जाकर पीएम मोदी को समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया था।

समापन समारोह में उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन के शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी इस ऐतिहासिक अवसर पर मौजूद रहेंगे।

सीएम ने पीएम मोदी की कार्यशैली की सराहना की

सीएम साय ने प्रधानमंत्री मोदी के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में पूरे हुए 25 वर्षों की सराहना करते हुए कहा, “देश का सौभाग्य है कि नरेंद्र मोदी जैसे नेता हमारे पास हैं। वे ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र के साथ देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। भारत अब किसी को छेड़ता नहीं, बल्कि जरूरत पड़ने पर घर में घुसकर जवाब देता है।”

मुख्य बातें:

  • पीएम मोदी 1 नवंबर को रायपुर दौरे पर आएंगे।
  • छत्तीसगढ़ राज्योत्सव की रजत जयंती समारोह का करेंगे उद्घाटन।
  • नई विधानसभा और ट्राइबल म्यूजियम का होगा लोकार्पण।
  • समारोह में उपराष्ट्रपति और केंद्रीय मंत्रियों के भी शामिल होने की संभावना।
ख़बर को शेयर करें

National Desk

National Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button