देश दुनिया

भारतीय वायुसेना दिवस 2025: पीएम मोदी ने वीर योद्धाओं को दी बधाई, राहुल गांधी और खड़गे के संदेश हुए वायरल

93वां भारतीय वायुसेना दिवस: देश ने वीर योद्धाओं को किया सलाम

नई दिल्ली: देशभर में आज 93वां भारतीय वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day 2025) बड़े ही गर्व और सम्मान के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने भारतीय वायुसेना के साहसी योद्धाओं को बधाई दी और उनके समर्पण को सलाम किया।

पीएम मोदी बोले – “हर भारतीय को गर्व है हमारे वायु योद्धाओं पर”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा,

“वायुसेना दिवस पर सभी साहसी वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को शुभकामनाएं। भारतीय वायुसेना वीरता, अनुशासन और सटीकता का प्रतीक है। उन्होंने सबसे कठिन परिस्थितियों में भी हमारे आसमान की रक्षा की है। प्राकृतिक आपदाओं में भी इनकी भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है। उनका समर्पण और जज्बा हर भारतीय को गौरवान्वित करता है।”

अमित शाह ने शहीदों को किया नमन

गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संदेश में लिखा,

“भारतीय वायुसेना दिवस पर हमारे आकाश के रक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह बल देशवासियों के दिल में गर्व भर देता है। चाहे राष्ट्रीय सुरक्षा की जिम्मेदारी हो या आपदा में लोगों को बचाने का कार्य, भारतीय वायुसेना हमेशा अडिग रही है। आज मैं उन सभी शहीदों को नमन करता हूं जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।”

जेपी नड्डा बोले – “भारतीय वायुसेना साहस और उत्कृष्टता की मिसाल”

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा,

“भारतीय वायुसेना दिवस पर सभी वायुसेना कर्मियों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं। भारतीय वायुसेना साहस और उत्कृष्टता की मिसाल है। चाहे सीमाओं की रक्षा करनी हो या आपातकालीन स्थिति में सहायता पहुंचानी हो, उनकी सेवा अतुलनीय है। हम उनके अटूट समर्पण को सलाम करते हैं।”

विपक्ष ने भी जताया सम्मान, राहुल गांधी का पोस्ट वायरल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अपने पोस्ट में लिखा,

“भारतीय वायुसेना दिवस पर हम सभी जांबाज वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई और नमन करते हैं। भारतीय वायुसेना अद्वितीय साहस, उच्चतम पेशेवर क्षमता और अटूट समर्पण की प्रतीक है। हम उनकी निःस्वार्थ सेवा और मानवीय राहत अभियानों में अहम भूमिका को सादर नमन करते हैं।”

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया पर बधाई संदेश साझा किया, जो तेजी से वायरल हो गया। उन्होंने वायुसेना के साहस और समर्पण को देश की शान बताया।

भारतीय वायुसेना: आसमान के सच्चे रक्षक

भारतीय वायुसेना न केवल देश की सीमाओं की रक्षा करती है, बल्कि प्राकृतिक आपदाओं के समय बचाव और राहत कार्यों में भी अहम भूमिका निभाती है। उनके अदम्य साहस, अनुशासन और तकनीकी दक्षता पर हर भारतीय को गर्व है।

ख़बर को शेयर करें

National Desk

National Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button