PM मोदी बोले: भारत में 1GB डेटा एक कप चाय से भी सस्ता, इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में गूंजी ‘डिजिटल इंडिया’ की ताकत

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में बोले पीएम मोदी: “भारत में 1GB डेटा एक चाय से भी सस्ता”
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के 9वें संस्करण का उद्घाटन किया। एशिया के सबसे बड़े प्रौद्योगिकी और नवाचार इवेंट्स में से एक यह आयोजन 8 से 11 अक्टूबर तक नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हो रहा है। इस बार का थीम है – “Innovate to Transform”, जो भारत की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन यात्रा और सामाजिक विकास में नवाचार की भूमिका को दर्शाता है।
डेटा क्रांति पर बोले पीएम मोदी – “भारत आज डिजिटल ताकत बन चुका है”
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,
“आज भारत में एक जीबी डेटा की कीमत एक कप चाय से भी कम है। यह डिजिटल क्रांति का सबसे बड़ा उदाहरण है। देश ने 2G की समस्याओं से निकलकर हर कोने तक 5G कवरेज पहुंचाने तक का सफर तय किया है।”
पीएम मोदी ने बताया कि 2014 के बाद से मोबाइल निर्माण में 28 गुना वृद्धि, इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन में 6 गुना इजाफा और मोबाइल निर्यात में 127 गुना उछाल देखने को मिला है।
1 लाख टावरों से मजबूत हो रहा डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर
प्रधानमंत्री ने कहा कि देशभर में 1 लाख से अधिक टेलीकॉम टावरों की स्थापना भारत की तकनीकी क्षमता को विश्व स्तर पर साबित करती है। उन्होंने भारत के स्वदेशी 4G स्टैक के लॉन्च को तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया।
पीएम मोदी ने कहा,
“तेजी से हो रहे डिजिटल और तकनीकी बदलाव को समर्थन देने के लिए एक आधुनिक कानूनी ढांचा जरूरी है। भारत इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।”
तकनीकी नवाचार पर केंद्रित है IMC 2025
इस बार इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में टेलीकॉम और उभरती तकनीकों पर विशेष फोकस रहेगा। कार्यक्रम में दुनिया भर से बिजनेस लीडर्स, नीति निर्माता और टेक इनोवेटर्स हिस्सा ले रहे हैं।
सम्मेलन में इन विषयों पर चर्चा होगी:
- ऑप्टिकल कम्युनिकेशन
- सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी
- क्वांटम कम्युनिकेशन
- 6G नेटवर्क और फ्रॉड रिस्क इंडिकेटर्स
‘डिजिटल इंडिया’ का नया अध्याय
पीएम मोदी ने अपने भाषण में स्टार्टअप्स, रिसर्च संस्थानों और इंडस्ट्री के बीच सहयोग को और मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले दशक में भारत तकनीकी नेतृत्व में अग्रणी भूमिका निभाएगा।